खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने से मना किया तो खिलाड़‍ियों व कोच ने दी आत्‍महत्‍या की चेतावनी

--Advertisement--

Image

ऊना-अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश के ऊना में शनिवार को अंडर-14 राष्‍ट्रस्‍तरीय खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई। लेकिन प्रतियोगिता के दौरान यहां एक बड़ा बवाल हो गया। यहां उत्‍तर प्रदेश से पहुंची टीम के खिलाडि़यों व कोच ने आत्‍महत्‍या करने की चेतावनी दे डाली। ऊना के इंदिरा मैदान में उस वक्त बबाल खड़ा हो गया जब अंडर-14 राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में पहुंची उत्तर प्रदेश टीम को भाग लेने से साफ मना कर दिया गया।

यह टीम कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति गुप्ता सहित आयोजकों से पूछने पहुंची तो उनसे पहले ही उत्तर प्रदेश की टीम को भाग लेने की बात कही। पूरे मामले में कोच प्रीति गुप्ता ने करीब 22 खिलाड़ी बच्चों सहित आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दे दी। प्रीति गुप्ता ने मंच पर खो-खो फेडरेशन के महासचिव एमएस त्यागी पर अभद्रता करने के आरोप जड़े हैं।

दूसरी ओर इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एमएस त्यागी ने उत्तर प्रदेश से ऊना पहुंची दूसरी टीम को सही दावेदार ठहराया है। दोपहर डेढ़ बजे तक उक्त टीम को प्रतियोगिता में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जिसके लिए खो खो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के  मैनेजर पंकज कुमार द्विवेदी और कोच प्रीति गुप्ता ने बताया हमारे साथ गोरखपुर, बलिया, बस्ती अलग-अलग जिलाें के करीब 22 बच्चे ऊना की राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश खो-खो संघ का चुनाव दिल्ली हाइकोर्ट के निर्देश पर रिटायर्ड जस्टिस डीपी सिंह ने करवाया था। इसके बाद लीगली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाकायदा 25 हजार रुपये की फीस इंडिया खो-खो एसोसिएशन के पास जमा भी की। शुक्रवार शाम को आठ बजे जहां ऊना पहुंच गए थे। बच्चों ने भी रो-रोकर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की मांग की। अन्यथा कोच प्रीति सहित मैनेजर और अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल के बाहर ही आत्महत्या करने की चेतावनी दी हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related