खोखाधारकों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
हमीरपुर 14 मई – हिमखबर डेस्क
हमीरपुर बस स्टैंड के खोखाधारकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट करके उनका हार्दिक आभार प्रकट किया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खोखाधारकों की दुकानों पर मनमाने तरीके से बुलडोजर चलाकर उनका रोजगार खत्म कर दिया गया था और उन्हें बेघर कर दिया गया था।
रोजगार एवं न्याय की इस लड़ाई में खोखाधारकों की हर पुकार को अनसुना कर दिया गया था। लेकिन, मुख्यमंत्री ने इन गरीब परिवारों को बहुत बड़ा सहारा प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खोखाधारकों के साथ न्याय किया है और इनकी रोजी-रोटी का पूरा ख्याल रखा है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खोखाधारकों के पुनर्वास के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प हैं और हमीरपुर के खोखाधारकों के लिए भी उन्हांेने किसी भी तरह की कमी न रखने का भरोसा दिया है। इससे कई गरीब परिवारों को अब रोजी-रोटी की चिंता नहीं रहेगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एपीएमसी हमीरपुर के अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश आनंद, मनोज शर्मा, राकेश वर्मा, सुनील कुमार, हर्ष कालिया, धनेड़ के प्रधान नीलम शर्मा, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कई खोखाधारक भी उपस्थित थे।