खुशखबरी! हिमाचल में होमगार्ड के 700 पद भरेंगे, जल्द शुरू होगी भर्ती

--Advertisement--

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

शिमला – नितिश पठानियां

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तुरंत 700 होमगार्ड की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एनडीआरएफ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की एसडीआरएफ, सीएसआरआर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हिमाचल एसडीआरएफ को बधाई देने के बाद उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनशक्ति को मजबूत करना समय की जरूरत है।

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के सभी सुरक्षाबल बहुत बढिय़ा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की सुरक्षा में होमगार्ड बहुत सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील है और इन स्थितियों में एसडीआरएफ अमूल्य जीवन बचाने, बचाव और पुनर्वास कार्यों में अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एसडीआरएफ को मजबूत करने और इसे नवीनतम तकनीक और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्रीे ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों को सुदृढ़ करने के लिए एसडीआरएफ के साथ एक डॉग स्क्वायड स्थापित करने के लिए गृह विभाग को निर्देश दिए।

एडीजीपी होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग सतवंत अटवाल ने विभाग की ओर से एसडीआरएफ के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 12 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, सीएम के ओएसडी गोपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार चंद शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...