देहरा – शिव गुलेरिया
आज दिनांक 24-10-24 को रा आ व मा पा खुंडियां में कलस्टर स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें लगभग चौबीस विद्यालयों के 250 बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम लगभग दस बजे आरम्भ हुआ और शाम चार बजे तक चला।
इसमें छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैरम बोर्ड, चैस, क्विज, लेखन, कविता वाचन आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बाल मेले नन्हें मुन्ने कलाकारों का काफी उत्साह देखा गया। एक शानदार आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है।