खाद्यान्न महंगाई अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर,आमजन को राशन खरीद के भी पड़ सकते है लाले- संदीप सांख्यान

--Advertisement--

हमीरपुर- ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व समन्वयक व पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने खाद्यान्नों की महंगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खाद्यानों की कीमतें पिछले 60 वर्षों ने निम्नतम स्तर पर थी वह केवल पिछले सात वर्षों में दुगने से भी ज्यादा हो चुकी है।

यदि हम पिछले 7 वर्षों में देखे और कोरोना काल में महंगे किराना सामान की कीमतों ने आम लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा रखी है। लगातार बढ़ रही सरसों तेल और रिफाइन की कीमत ने घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। चीनी, चावल, आटा और दाल के भाव में भी इजाफा से आम खरीदार से लेकर गृहिणी तक परेशान हैं।

कोरोना काल में आर्थिक संकट झेल रहे लोग महंगाई की मार से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। खासकर गरीब और मध्यवर्गीय लोंगो का जीना मुहाल हो चुका हैं। अगर खाद्यानों के ताजा आकड़ो पर नज़र डालें तो जनवरी में 145, अप्रैल में 175 और सितंबर में अब 210 रुपए लीटर हो गया सरसों तेल।

वहीं रिफाइन 90से 100 रुपए और अब 160-170 रुपये प्रति लीटर हो गया है। महज दो माह में दाल की कीमत 20 से 30 प्रतिशत से ज्यादा में वृद्धि हुई है। धुले माह की दाल व दाल चना व राजमाह 170 से 185 रुपये हो चुका है। मार्च-अप्रैल में 70 रुपए किलो बिकने वाला मसूर व चना दाल 85रुपए हो गया है। मूंग दाल से 100 से बढ़कर 135 हो गया है।

इसी तरह चीनी की कीमत 37-38 से बढ़कर 42- 47 रुपए प्रतिकिलो हो गया है। चावल की कीमत में 10 से 15 रुपए किलो तक का इजाफा हुआ है। चायपत्ती की कीमत में पहले ही प्रतिकिलो करीब 80 से 100 तक वृद्धि हुई है। इसके ऊपर डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टिंग खर्च बढ़ जाने के कारण हर तरह के खाद्यान्न की कीमत में बढ़ी है।

ऐसे में लगातार बढ़ रही कीमत से घर चलाना हुआ मुश्किल हो गया है। ऐसे में जो लोग आज़ादी के बाद से 60 वर्ष में देश की अर्थिकि और कीमतों के बारे में बात करते थे वह कृपया बताएं कि पिछले केवल 7 वर्षों देश मे भाजपा की सरकार है में जो खाद्यानों की कीमतों में वृद्वि हुई है उसके बारे में उनके क्या विचार है।

अब जब त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है तो सूखे मेवों में भी 40 से 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है, तो ऐसे में हर वर्ग मंहगाई की मार को लेकर त्रस्त है और भाजपा की सरकारें सोई हुई है ऐसे में आमजन को राशन खरीद के भी लाले पड़ सकते है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...