हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कुपवी लोहानधार से निकलकर मुंबई की मायानगरी में अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता जेडी शर्मा अपने करियर के उच्चतम शिखर की ओर बढ़ रहे हैं। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाले जेडी ने खुद को इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार करने के लिए जिमनास्टिक, घुड़सवारी, एक्शन और अभिनय की बारीकियां सीखी। खास बात यह है कि उन्होंने खुद को नेगेटिव रोल्स तक सीमित रखने का फैसला किया, जो अब उनकी पहचान बन चुका है।
बड़े पर्दे पर दमदार उपस्थिति
जेडी शर्मा ने मलयालम फिल्म “हैलो मम्मी” में एक प्रभावशाली खलनायक की भूमिका निभाई। उनकी आगामी फिल्म “शुगर फ्री गर्ल” में वे इटालियन माफिया के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा, वे सुनील शेट्टी और विवेक ओबरॉय स्टारर “केसरी वीर” में भी खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।
टीवी इंडस्ट्री में भी सफलता का परचम
टीवी इंडस्ट्री में भी जेडी शर्मा का सफर शानदार रहा है। स्टार भारत के शो “शैतानी रस्में” में उन्होंने नेगेटिव लीड के रूप में दर्शकों को प्रभावित किया। सोनी लिव की “रामायण” में धूम्राक्ष, कलर्स के “शिव शक्ति” में भीमासुर और स्टार प्लस के “झनक” में जज की भूमिका निभा चुके हैं।
कमर्शियल्स में भी बिखेरा जलवा
फिल्मों और टीवी शोज़ के अलावा, जेडी शर्मा सात नेशनल और इंटरनेशनल टीवी कमर्शियल्स में भी नजर आ चुके हैं। उनका कहना है, “मुंबई मेरे काम के लिए है, लेकिन हिमाचल मेरे आराम के लिए।” उन्हें अपने प्रदेश से इतना गहरा लगाव है कि जब भी मौका मिलता है, वे अपने घर लौट आते हैं।
विलेन बनना आसान नहीं, लेकिन जेडी ने कर दिखाया
जेडी शर्मा मानते हैं कि विलेन का किरदार निभाना आसान नहीं होता, लेकिन सही एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी इसे यादगार बना सकती है। हिमाचल का यह टैलेंटेड अभिनेता अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है और सफलता की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।