चम्बा – भूषण गुरुंग
भटियात के गरनोटा मे चल रहे स्वंतत्रता सेनानी स्व श्री दुनी चंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन्न हुया। जिसमें राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला बतौर मुख्यतिथी के रूप मे शिरकत की। आयोजक युवक क्लब सनेंड (गरनोटा) द्वारा मुख्यतिथी को बैच व स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया।
मुख्यतिथी ने युवक क्लब को 5100 रूपये आयोजन के लिऐ दिऐ। फाइनल मैंच गरनोटा व खरगट के बीच खेला गया। जिसमे खरगट ने गरनोटा को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर कृषि उपज समिति चम्बा के सदस्य नसीव सिंह राणा, गाम पंचायत गरनोटा के पूर्व प्रधान जगदीश चौहान, गरनोटा के प्रबुद्ध नागरिक अमरनाथ, उपप्रधान गरनोटा अरूण शर्मा, सोनू महाजन, ग्रामपंचायत खरगट के बलदेव शास्त्री, गरनोटा के लोक गायक पवन शर्मा साथ ही गरनोटा गांव के सेवानिवृत मुख्यअध्यापिका पुष्पा शर्मा उपस्थित रहे।