खबर का असर:पानी का टैंकर पहुंचा सरहंडी गांव,लोगों ने विधायक व जिला परिषद सदस्य का जताया आभार

--Advertisement--

कोटला – स्वयंम

ग्राम पंचायत पधर के गांव सरहऺडी मे पानी की किल्लत, लगभग 1 किलोमीटर दूर बावड़ी से पानी लाना पड़ता है। जिसको हिम खबर न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से उठाया था।

और इस खबर का असर देखने को मिला। खबर के चलते ही जिला परिषद सदस्य भाली नर्मदा ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए पद्दर पंचायत के गांव सरहंडी के बाशिंदों को पानी पहुंचाने के लिए टैंकर भेजा था तथा दो दिन तक टैंकर से पानी पहुंचाया गया। पानी का टैंकर पहुंचते ही सरहंडी के बाशिंदों ने पानी की टंकियों में जल भरा और राहत की सांस ली।

गांववासी बलदेव सिंह, मूल राज, संजय कुमार ,इत्यादि ने पानी के टैंकर पहुंचने पर हिम खबर का आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि इस फरियाद को लेकर राजनेताओं से लेकर विभाग तक कई बार अवगत करवाया । लेकिन तीन साल गुजर जाने के बाद भी आजतक कोई भी पाइप लाइन नहीं दिखी है।

उन्होंने कहा कि इस समस्या को हिम खबर ने प्रमुखता से उठाया जिस पर जिला परिषद नर्मदा ठाकुर ने पानी का टैंकर मुहैया करवाया व प्यास बुझाई। वहीं दुनीचंद व राय सिंह धीमान ने विधायक अर्जुन सिंह व जिला परिषद सदस्य नर्मदा ठाकुर का आभार व्यक्त किया है ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...