सरकार व प्रशासन को कई दिनों के जाहू की सुनैहल और सीर खड्ड में हो रहे अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। खड्ड़ों में हो रहे खनन की वजह से बरसात के दौरान काफी नुकसान हुआ है। पेयजल योजनाओं तथा पुलों की नीवें खोखली होने को आ गई है।