हिमखबर डेस्क
पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत पड़ते मीलवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई।
उनकी पहचान अमरजीत सिंह (33) पुत्र सलोखन सिंह व रमनजीत कौर पत्नी अमरजीत सिंह (27) निवासी गांव सल्लोआल डाकघर तारागढ़ तहसील व जिला पठानकोट के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दंपति अपनी पंजाब नंबर बाइक पर सवार होकर घर से लुधियाना जा रहे थे, जैसे ही मीलवां अनाज मंडी के सामने पहुंचे तो सामने खड़े एक ट्रक से बाइक जा टकराई।
हादसे में अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई और रमनजीत को घायल अवस्था में पंजाब के मुकेरियां अस्पताल ले आए। जख्मों की पीड़ा न सहते हुए उसकी भी मुकेरियां अस्पताल में मौत हो गई।
चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा चमन कुमार के बोल
चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा चमन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया गया है। रमनजीत कौर का सिविल अस्पताल मुकेरियां में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।