कुल्लू – आदित्य
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के बीच 6 अप्रैल 2022 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका प्रतिनिधित्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरेश चंद और संफिया फाउंडेशन द्वारा किया गया।
जिसका प्रतिनिधित्व कार्यकारी निदेशक श्रुति भारद्वाज ने किया और क्षेत्रीय अस्पताल में विकलांग बच्चों के लिए जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) की स्थापना और संचालन किया।
यह हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए पहला डीईआईसी होगा। डीईआईसी, कुल्लू में विकासात्मक अक्षमताओं का शीघ्र पता लगाने और बाल चिकित्सा फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा, भाषण चिकित्सा, विशेष शिक्षा, माता-पिता की परामर्श और सामाजिक कार्य सेवाओं जैसी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
यह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत कुल्लू और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिमला, हिमाचल प्रदेश में विकलांगता क्षेत्र में काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन संफिया फाउंडेशन के बीच एक समझौता है!
संस्था कि निदेशिका डॉ श्रुति भारद्वाज ने प्रदेश सरकार में कुल्लू जिला से भाषा संस्कृति एंव शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर का सेंटर को स्थापित करने हेतु सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया है!
उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रारम्भिक हस्तक्षेप से जिला व् प्रदेश के बच्चों को केन्द्र सरकार कि इस योजना से काफी लाभ होगा!
जारीकर्ता
प्रोग्राम मनेजर
आश चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर
8626980776