व्यूरो- रिपोर्ट
ड्रग्स केस में फंसे किंग खान के बेटे आर्यन खास की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सोमवार को सेशन कोर्ट के सामने आर्यन ने एक बार फिर जमानत की अपील की। अब इस केस की सुनवाई 13 अक्तूबर को विशेष एनडीपीएस कोर्ट में होगी। ऐसे में आर्यन को दो दिन और जेल में ही रहना होगा। उधर, एनसीबी ने भी जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा है।
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि यह बहुत स्वाभाविक है, अगर कोर्ट जमानत याचिका खारिज कर दे। हम इसके लिए उच्च न्यायालय में जाएंगे। हमने मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। आर्यन खान की जमानत याचिका याचिका इस आधार पर दाखिल की गई है कि उसके पास से किसी भी तरह का ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है। साथ ही इस बात का भी कोई सबूत नहीं है कि आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया था।