एसआईटी को मुख्य आरोपी सुभाष के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट प्राप्त हो गया है। आरोपी को शीघ्र भारत लाने की तैयारी की जा रही है।
हिमखबर डेस्क
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर हिमाचल में करीब 2,500 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी सुभाष की गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है। सुभाष गिरफ्तारी के डर से दुबई में छिपा हुआ है। वारंट जारी होने के बाद अब पुलिस उसे शीघ्र भारत लाएगी। इसी मामले में 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी एसआईटी ने तैयार कर ली है।
विधि विभाग चार्जशीट का अवलोकन कर रहा है। दो हफ्ते के भीतर एसआईटी कोर्ट में चालान पेश करेगी। पहले तीन मुख्य आरोपियों सुखदेव सिंह, हेमराज और अभिषेक के खिलाफ शिमला जिला सत्र न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। अब तक 19 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें आधा दर्जन पुलिस कर्मी हैं।
अभिषेक दुलर, एसआईटी प्रमुख एवं डीआईजी उत्तरी रेंज कांगड़ा के बोल
एसआईटी को मुख्य आरोपी सुभाष के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट प्राप्त हो गया है। आरोपी को शीघ्र भारत लाया जाएगा। 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ दो हफ्ते में चालान कोर्ट में पेश होगा।