आईजीएमसी में जिस युवती को मौत हुई है, वह दो सप्ताह से आईजीएमसी में दाखिल थी। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ी थी।
शिमला, जसपाल ठाकुर
कोरोना वैक्सीन लगने के करीब दो सप्ताह बाद एक युवती (20) की हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई। वहीं मंडी जिले के चौंतड़ा की ऐहजू पंचायत में शनिवार को टीका लगने के बाद वार्ड सदस्य तृप्ता देवी बेहोश हो गई। उन्हें जोगिंद्रनगर अस्पताल में दाखिल किया गया है।
उधर, आईजीएमसी में जिस युवती की मौत हुई है, वह दो सप्ताह से आईजीएमसी में दाखिल थी। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ी थी। आईजीएमसी में उसका एमआरआई करवाया गया, जिसमें ब्रेन में क्लोटिंग पाई गई थी। आइजीएमसी प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने कहा कि मौत वैक्सीनेशन से हुई है, इसको लेकर कोई साक्ष्य नहीं है।