कोटला -स्व्यम
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला मे कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है , हालांकि इस टीकाकरण को लेकर कई तरह की अफवाहे भी फैलाई जा रही थी । लेकिन बुजुर्गों के उत्साह ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
डॉ विकास मतलोटिया ने अपनी टीम के साथ कोटला, त्रिलोकपुर , भाली , सोलधा के लगभग 115 से ज्यादा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को कोविड वैक्सीन लगाई । वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण के बाद बुजुर्गों को फल वितरित कर सहयोग दिया।
इस मौके पर ज्वाली मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला में जब तक कोरोना टीका लगवाने के लिए लोग आते रहेंगे । तब तक हमारे कार्यकर्ता उन को फल वितरित करते रहेंगे और यहां पर बुजुर्गों की पूरी सहायता भी करते रहेगे ।
इस मौके पर जवाली भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान , महिला मोर्चा जिला महामंत्री कमलेश शर्मा, ग्रामीण केंद्र संयोजक योगेश शर्मा, आईटी सेल प्रदीप कुमार , सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कमल कुमार, वीर सिंह युवा क्लब कोटला के उपाध्यक्ष रितेश मेहरा, रामस्वरूप,आदि मौजूद थे।