धर्मशाला, 05 अगस्त: राजीव जस्वाल
कांगड़ा जिला में शुक्रवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 87 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, खैरा धीरा, सुलाह, नौरा, गढ़, दरंग, बलोटा,
डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, परागपुर, भाडल, बारी, रक्कड़, जण्डौर,
फतेहपुर ब्लॉक के सीएच फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, ठेहर,
गंगथ ब्लॉक के गंगथ, खैरियां, जसूर, कंडवाल, बन, पंचायत कॉम्पलैक्स लदोड़ी, घीण लगौर, कोपरा, सुलियाली, नूरपुर,
गोपालपुर ब्ॅलाक के सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, सलियाणा चौक, बनूरी, रक्कड़, मनियाड़ा, घाड़, अवैरी, नौरी, कंडी, यूनिवर्सिटी हैल्थ सेंटर, वंदला,
ब्लॉक के इन्दौरा के इन्दौरा, हगवाल, मधौली, मलोट मंड सनौर
मन्दिर ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, बनखंडी, कथोग, बोंगटा, मझीन, खुड़ियां, चोखट,
महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, घिरथोली, सेहल, गदियाड़ा, झिकली भेठ, उतराला, बीड़, पपरोला,
नगरोटा बगवां ब्लॉक के बड़ोह, गुरूद्वारा योल, अप्प्र मझेटली,
नगरोटा सुरियां ब्लॉक के कथोली, नगरोटा सूरियां, सामुदायिक भवन पंचायत त्रिलोकपुर,
शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, सकोह, फरसेटगंज, धनोटू, चड़ी, मेकलोडगंज होटल स्परिंग वैली, दरीणी, घरोह,
थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, जांगल, भेड़ी(लाहडू),
तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, मंदल, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

