कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 169
धर्मशाला, 11 जुलाई। राजीव जसबाल
कांगड़ा जिला में रविवार को कोविड संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैंे और 13 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 169 हैं।
सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिेकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर सक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
Corona Update 1.0
Dated 11/07/2021
1. 26 YEARS MALE BAIJNATH
2. 54 YEARS MALE JAWALAMUKHI
3. 30 YEARS FEMALE BAIJNATH
4. 47 YEARS FEMALE V. P. O. GHRED DT CHAMBA
5. 34 YEARS MALE V. LAGIAN. P. O. SANWAL DT CHAMBA
6. 32 YEARS FEMALE VILL-ANU HAMIRPUR
7. 34 YEARS MALE BAIJNATH
8. 49 YEARS FEMALE PALAMPUR
9. 39 YEARS FEMALE NAGROTA BAGWAN
The above have been tested positive and being isolated as per the protocol.