कोविड कर्फ्यू के बीच रात को हो रही शराब की तस्‍करी

--Advertisement--

ऊना, अमित शर्मा

जिला ऊना पुलिस के विशेष जांच दस्ते ने मवां सिंधिया में दस पेटी देसी शराब की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि गांव मवां सिंधिया में अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात 12 बजे के करीब मवां सिंधिया में दबिश दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर वहां शराब की अदला बदली कर रहे लोग भाग खड़े हुए। लेकिन शराब की दस पेटी वहीं रह गई। पुलिस ने शराब बरामद करके अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हैरानी का विषय ये भी है कि गगरेट पुलिस को इस शराब की तस्करी की भनक क्यों नही लगी जबकि ऊना से विशेष जांच दस्ता आकर शराब बरामद कर रहा है। इस मामले में सवाल यह भी उठता है कि पुलिस ने सिर्फ शराब बरामद की, जबकि सूचना ये थी कि वहां पर एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में शराब लादी जा रही है तो ऐसे में पुलिस ने किस तरह से दबिश दी कि आरोपित भाग गए जबकि सूचना पहले से थी। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर संदेह होना लाजमी है।

एसपी ऊना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने 120 बोतल शराब संतरा मार्का देसी बरामद की है व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...