सोलन, जीवन वर्मा
सोलन में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। यहां एक साथ 120 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तीन मरीजों ने भी संक्रमण से दम तोड़ा है। मौत का आंकड़ा राज्य में 1020 हो गया है, जबकि एक्टिव मरीज 2361 पहुंच गए हैं। लगातार राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 416 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 174 लोगों ने कोविड से जंग भी जीती है। शनिवार को तीन लोगों ने कोविड से दम तोड़ा है।
हमीरपुर में 81 साल की महिला की मौत हुई है। महिला कई बीमारियों से भी ग्रसित थी। ऊना जिला में भी 76 साल की महिला ने संक्रमण से दम तोड़ा है। महिला भी कई बीमारियों से ग्रसित थी। इसके अलावा कुल्लू जिला में 58 साल के एक पुरुष ने संक्रमण से दम तोड़ा है। पुरुष भी कई बीमारियों से ग्रसित थी और संक्रमण की चपेट मे आ गया। राज्य में 1020 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई है।
416 नए संक्रमण के मामले भी शनिवार को आए हैं। ऊना जिला में 67, कांगड़ा में 62, सिरमौर में 37, हमीरपुर में भी 37, मंडी में 32, बिलासपुर में 31, शिमला में 14, कुल्लू में नौ, चंबा में पांच, किन्नौर में दो कोविड के मामले सामने आए हैं। लगातार मामलों के बढ़ने से चिंता बढ़ गई है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 2361 पहुंच गई है। ऊना में सबसे ज्याद एक्टिव मरीज हैं। इसके बाद कांगड़ा में 430 और सोलन में 405 एक्टिव मरीज हैं। मौतें 1020 हो चुकी हैं।