मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा है कि चूंकि यह नया वेरिएंट है, मगर इससे लड़ने की वैक्सीनेशन की क्षमता कितनी है, इस बारे में अभी तक स्थिति साफ नहीं है। इस संबंध में सभी सीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे इस पर नजर रखें।
शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए वायरस डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा है कि इस वेरिएंट के मामले पड़ोसी राज्यों में पाए गए हैं, मगर अभी राज्य में इसका कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
इस संबंध में पूरे प्रदेश में सतर्कता है। हिमाचल प्रदेश से राज्य से बाहर जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा है कि चूंकि यह नया वेरिएंट है, मगर इससे लड़ने की वैक्सीनेशन की क्षमता कितनी है, इस बारे में अभी तक स्थिति साफ नहीं है। इस संबंध में सभी सीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे इस पर नजर रखें।
हर पंद्रह दिन बाद नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के लिए नमूने भेजे जा रहे हैं। वहां से नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर सभी सीएमओ, चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।