केराकत/जौनपुर, सूरज विश्वकर्मा
कोतवाल विनय प्रकाश सिंह के मनमानी पूर्ण कार्य को लेकर आक्रोशित हिन्दू युवावाहिनी के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष अनिल दूबे के नेतृत्व में कोतवाली के सामने प्रदर्शन करते हुए कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन करने वाले हिन्दू युवावाहिनी के कार्यकर्ताओ का कहना था केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवकली तकिया में गत दिवस मारपीट के मामले में ग्राम कटहरी के कुछ लोगों के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि दूसरे पक्ष की ओर से कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।
उल्टे कोतवाल गाली देकर भगा दिया है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिन्दू युवावाहिनी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे ने कहा कि जरूरत पड़ी तो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ साथ मुख्य मंत्री से मिलकर मामले को अवगत कराते हुए कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जायेगी।
प्रदर्शन करने वालों में विशाल सिंह, सनी, सिद्धार्थ मिश्र, अंकित सिंह, विक्रम सिंह, अंशु सिंह, विशाल दूबे , शिवशंकर सरोज,आशुतोष सिंह, रोहित सिंह, आलोक सिंह एवं हर्ष सिंह आदि शामिल रहे।