बिलासपुर – सुभाष चंदेल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर के विद्यार्थियों ने अंडर-19 लडक़ों की खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वाहन में संपन्न हुई अंडर -19 लडक़ों की जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में कोठीपुरा स्कूल के छात्रों ने कबड्डी खेल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है।
कबड्डी में स्कूल के तीन छात्रों शिवम, चंदन और अर्शदीप का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। इसके अलावा बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर रितेश और खो खो में आदित्य का चयन भी जिला स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे पहले अंडर 14 छात्र खेल प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र साहिल का कुश्ती में 68 किलोग्राम वर्ग में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है, जो कि विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत अभिभावकों का आशीर्वाद व शिक्षकों की कड़ा मार्गदर्शन है। उन्होंने इस उपलब्धि पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक प्रवेश राणा, पी ई टी सौरव ठाकुर के साथ साथ सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी है।
इस मौके पर सभी खिलाड़ी छात्रों व छात्राओं को स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हंसराज व अन्य सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों में खेल की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य किशोरी लाल व शंकर सिंह ने 2100 रुपए की धनराशि खिलाड़ियों को प्रदान की। इस मौके पर सभी प्रधायापक और अध्यापक उपस्थित रहे।