कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
कोटला से सोहल्दा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार होता जा रहा है। सबसे गंभीर स्थिति उस स्थान की है जहां एनएचएआई द्वारा बनाए गए सुरक्षा ढंगे अब धीरे-धीरे बैठने शुरू हो गए हैं। इससे जहां आमजन की आवाजाही प्रभावित हो रही है, वहीं हादसे का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ढंगे बनने के कुछ ही समय बाद इनमें दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। अब कई जगहों पर ढंगे पूरी तरह से बैठ चुके हैं, जिससे सड़क किनारे की मिट्टी भी बह रही है। भारी वाहनों की आवाजाही से समस्या और गंभीर हो गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग किया गया और निगरानी का भी अभाव रहा। यही वजह है कि लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए ये ढांचे कुछ ही महीनों में टूटने लगे हैं।
गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए और जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता के पैसों की बर्बादी रोकी जा सके।