कोटला/कांगड़ा – स्वयम
जिला कांगड़ा की झंगलेटा निवासी रामदेई ने अपनी जिंदगी के सौ साल का जश्न अपने परिवार के साथ मनाया। इस खास अवसर पर उनके पुत्रों उत्तम राणा, सुरजीत राणा एवं कृष्ण राणा ने अपनी मां को जन्मदिन का केक भेंट किया एवं पूरे गांव में प्रीतिभोज का आयोजन किया।