कोटला – स्वयंम
ज़िला समग्र शिक्षा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ पाठशाला कोटला में दिव्यांग बच्चों का चिकित्सा मूल्यांकन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें तीन शिक्षा खण्डों कोटला, शाहपुर और नूरपुर के 62 दिव्यांग बच्चों ने डाइट धर्मशाला से मनोनीत विभिन्न संकाय के विशेषज्ञों ने सम्वन्धित उपकरणों जैसे कि व्हील चेयर, सी पी चेयर्स, कृतिम अंगों, ऐनक, व अन्य उपकरणों की संस्तुति की। जबकि 12 बच्चों को श्रवण मशीनें मौके पर ही दी गई।
कार्यक्रम में कोटला स्कूल के एन एस एस और स्कॉट एन्ड गाइड के छात्रों ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ अजय आचार्य ने दिव्यांग बच्चों के लिए एकीकृत योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दृष्टि वाधित बच्चों के ऐनक हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक के परामर्श पर 500 रुपये तक दिए जाने का प्रावधान है। ज़िला शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी डॉ जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि इन बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षकों को विशेष पाठ्यक्रम प्रशिक्षण डाइट धर्मशाला में दिया जाता है।
इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती पूमन शर्मा, बी आर सी नूरपुर राम वर्मा, बी आर सी कोटला शुभकरण व संदीप कुमार, नीरज मन्हास, रजनीश कुमारी , नरेंद्र सिंह, रजिंदर सिंह, कुलजीत तथा हिमाचल शिक्षक संघ के खंड अध्यक्ष विजय राणा भी उपस्थित रहे।