कोटला पुलिस द्वारा बटालियन-7 सोलन में बतौर कांस्टेबल कार्यरत रविन्द्र राणा को पीटने का मामला, पढ़ें पूरी खबर

--Advertisement--

कोटला, व्यूरो

शनिवार को कोटला पुलिस द्वारा बटालियन-7 सोलन में बतौर कांस्टेबल कार्यरत रविन्द्र राणा को पीटकर घायल करने का वीडियो वायरल होने के बाद घायल की माता व बहन सहित कुछ लोगों ने कोटला पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके चलते डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने लोगों को शांत करने की कोशिश की तथा बाद में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन कोटला में पहुंचे।

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने घायल की माता व बहन के बयान कलमबद्ध किए व घायल कर्मी के घर गए दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि अब आगामी कार्रवाई के लिए डीएसपी जवाली को लगाया गया है और एक हफ्ते के अंदर डिटेल देने का निर्देश दिया है। अब उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*घायल कांस्टेबल की माता ने लगाया आरोप*

घायल कांस्टेबल की माता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके सामने ही मेरे बेटे की निर्मम पिटाई की है जिससे उसके बेटे की हालत काफी गंभीर हो गई है।

इसके उपरांत पुलिस चौकी कोटला में लोगों ने आकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा कोटला बाजार में भी कोटला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मौका पर आए लोगों ने “कोटला पुलिस मुर्दाबाद” तथा “गुंडागर्दी नहीं चलेगी” इत्यादि नारे लगाए और रविन्द्र राणा को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

 *एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने दिया कार्रवाई का भरोसा:* 

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुलिस चौकी कोटला में पहुंचकर परिजनों के बयान लिए और दो पुलिसकर्मी जो मौके पर गए थे उनको लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा से भी इस मामले की जांच करने को कहा है । उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उसे जनता को सावधान रहना है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...