कोटला- ब्यूरो
पुलिस थाना जवाली के अधीन कोटला चौकी पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे सोमवार को एसडीएम जवाली के समक्ष पेश किया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार कोटला चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि शनिवार रात को लखविंदर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी भरनोली ने शराब पीकर हुड़दंग मचा रखा था जिसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस उनके घर पर पहुंची तथा उसको पकड़कर उसका शाहपुर अस्पताल में मेडिकल करवाया तथा उसे 107/151 सीआरपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जिसको सोमवार को एसडीएम जवाली के समक्ष पेश किया जाएगा। एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।