
कोटला, स्वयम
कोटला में चोर कार को चुराकर ले गए है।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोटला पंचायत में अपने मामा के लड़के की शादी में भाग लेने आए जिला मंडी के निवासीे धीरज कुमार सपुत्र प्रेम कुमार ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई की वे अपनी धर्मपत्नी के साथ 20 जुलाई को कोटला में शादी समारोह में भाग लेने आया था और उन्होंने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार HP34B -7413 को रात आठ बजे कोटला पोस्ट ऑफिस के नजदीक खड़ा किया था तथा अगली सुबह जब वे अपना निजी समान लेने कार की तरफ गए तो मौके पर कार गायब पाई गई।
कार के शीशे के टुकड़े नीचे बिखरे पड़े थे ,उसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस चौकी कोटला में मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी दी।
