कोटला – (स्वयंम)
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत वलाह कोटला के गांव वलाह में नागला जाति के लोगों के घर तक कोई भी सड़क सुविधा नहीं थी। तो गांव के लोगों ने मिलकर खुद बिना प्रशासन की मदद से 800 मीटर सड़क बना डाली। जिसमें कुछ लोगों ने अपनी जमीन देकर इस सड़क का नाम स्वर्गीय प्रमोद सिंह के नाम पर रखने की मांग की।
इस सड़क निर्माण के लिए सुलोचना देवी, सूरज, देवराज, इंदु देवी, ग्राम पंचायत कोटला उप प्रधान मंगल सिंह व वार्ड पंच स्वर्णा देवी का योगदान रहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग कोटला से इस सड़क को बरसात से पहले – पहले पक्का करवाने की मांग की है। ताकि बरसात आने पर यह सड़क दलदल या पानी में ना वहे ।
इस मौके पर उप प्रधान मंगल सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत वलाह कोटला की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है। और मैं जनता की सेवा के लिए सेवक के रूप में दिन-रात सामाजिक कार्य के लिए जनता के साथ रहूंगा।