कोटला, स्वयम
पुलिस चौकी कोटला टीम ने देहरा एसीजीएम चैक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। और दो बार भगौड़ा घोषित व्यक्ति को मंगलवार को उसके घर से धर दवोचा।
पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पद्दर निवासी विशन दास सपुत्र सुखराम जोकि कभी ड्राइवर, तो कभी बैंकिंग या अन्य कार्य का हवाला देते हुए लोगों से पैसे लेकर उन्हें लौटाता नहीं था। इस व्यक्ति के चैक बाउंस के मामले देहरा एसीजीएम में चले हुए थे, एवं वह वहां से भगौड़ा घोषित था।
इस व्यक्ति ने कोटला से भी कई व्यक्तियों से नकद राशि ठगी थी, लेकिन लौटाई किसी को भी नहीं। जिसके गिरफ्तारी के वारंट कोटला पुलिस चौकी को मिले। जिस पर अमल करते हुए मंगलवार तड़के तीन बजे पुलिस ने इस व्यक्ति को सोए हुए उसके बिस्तर पर ही दर दबौचा।
इस भगौड़ा घोषित व्यक्ति की दर पकड़ में पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा , मुख्य आरक्षी संतराम, एचएससी सोहण सिंह, एच एच जी हरनाम सिंह ने प्रमुख रूप से सहयोग किया। जिसे मंगलवार को देहरा एसीजीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।