कोऑपरेटिव सोसाइटी में 18 करोड़ के गबन मामले में बाप – बेटा गिरफ्तार, चेयरमैन ने बेटे को दे दिए 8 करोड़

--Advertisement--

कोऑपरेटिव सोसाइटी में 18 करोड़ के गबन मामले में बाप – बेटा गिरफ्तार, चेयरमैन ने बेटे को दे दिए 8 करोड़

सोलन – रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद में सुबाथू अर्बन एन०ए०टी०सी० कोऑपरेटिव सोसाइटी में करोड़ों रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने बाप -बेटे को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान सुशील गर्ग (74) और उसके पुत्र मनन गर्ग (44) को  रूप में हुई है।आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है। गबन में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या तीन हो गई है।

जांच के दौरान पता चला कि सुशील गर्ग, पिछले 27 वर्षों से सोसाइटी का चेयरमैन था। इसी दौरान  उसने सोसायटी के मैनेजर और अन्य पदाधिकारियों की मिलीभगत से अपने और अपने रिश्तेदारों को करोड़ों रुपए के ऋण आबंटित किए।

उसने अपने बेटे मनन गर्ग को भी करीब 8 करोड़ का ऋण दिलवाकर सोसाइटी के धन का गबन किया, जिसे अब वो वापस नहीं लौटा रहा हैं। सोसाइटी के मौजूदा चेयरमैन संदीप गुप्ता ने पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग और सेक्रेटरी अमर कश्यप पर 18 करोड़ रुपये से अधिक के गबन का आरोप लगाया था।

रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर पता चला कि सुशील गर्ग और अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए तत्कालीन प्रबंध समिति से कोई प्रस्ताव किए बिना अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और व्यावसायिक सहयोगियों को बिना किसी सिक्योरिटी के और लिमिट से ज्यादा करोड़ों रुपयों का ऋण वितरित किया है। आरोपी सुशील गर्ग फ़रार चल रहा था।

पूर्व सचिव अमर लाल कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था उसने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस चौकी सुबाथू की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी के बोल

एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...