कॉलेज बच्चों को समझाएं कानून, बद्दी पुलिस ने कहा जागरूक रहे जागरूक करें

53
--Advertisement--

थाना प्रभारी बोले पुलिस आपकी दोस्त, अपराध छुपाए नहीं पुलिस को बताएं

----Advertisement----

बद्दी – रजनीश ठाकुर

बद्दी में पुलिस का यातायात जागरूकता साइबर औरतों के अपराध जैसे अभियान जारी कर रखा है। इसी के चलते बद्दी पुलिस ने रामशहर थाने के अधीन आते राजकीय डिग्री कॉलेज रामशहर में छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों, नशे से दूर रहने और साइबर ठगी के बारे में जानकारी दी।

जानकारी देते हुए विनोद प्रभारी रामशहर विनोद कुमार ने साइबर ठगी के बारे में बताते हुए किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने की जानकारी दे ओर अपील की। इसके अलावा उन्हें यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी आदि के बारे में बताते हुए अधिकारों की जानकारी दी।

एसपी बद्दी विनोद धीमान के बोल

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि हम हर दिन बच्चों और लोगों स्कूल कॉलेज ओर गांव में जाकर जागरुक कर रहे हैं ताकि अपराध न हो। बद्दी एक औद्योगिक क्षेत्र है और जागरूक करने से अगर अपराधों में कमी होती है तो हम यह कार्य हर दिन करेंगे और कर भी रहे हैं ताकि अपराधों में कमी हो।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here