देहरा – शिव गुलेरिया
नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित एवं कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा हरिपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत गठूत्तर में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक पंकज शर्मा नें की। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी।
इसमें जमा योजना, ऋण योजना, बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, एटीएम, नैट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। इसके अलावा ऑनलाइन ठगी से सचेत रहने के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया।
ये रहे उपस्थित
इस शिविर में पंचायत प्रधान ठाकुर दास, पंचायत सहायक विश्वास गुलेरिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, स्वयं सहायता समूह के सदस्य व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।