धर्मशाला, राजीव जसबाल
युवा कांग्रेस NSUI हिमाचल प्रदेश के छात्र ओर छात्राओं के ऑनलाइन एग्जाम व छात्र छात्राओं को प्रोमोशन के लिए 7 बे दिन की क्रमिक भूख हड़ताल के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने धर्मशाला में जा कर क्रमिक भूख हड़ताल में बैठ कर छात्र छात्राओं को दिया समर्थन ।
महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र छात्राओं के साथ अन्याय कर रही है।इस करोना काल मे जब प्रदेश देश भर में शिक्षा संस्थान बन्द रहे और ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई।
लेकिन आज देश मे करोना का कहर कम हुआ है तो प्रदेश सरकार छात्र छात्राओं को ऑफलाइन एग्जाम लेने का फरमान जारी कर दिया है।लेकिन 60 प्रतिशत छात्र छात्राएं नेटवर्क की समस्या के कारण अपनी ऑनलाइन क्लासेज नही लगा पाए है और सलेब्स ही पूरा नही कर पाए है।
इस समस्या को लेकर NSUI छात्र छात्राओं ने मांग कि है कि सरकार ऑनलाइन एग्जाम ले या फिर प्रोमोट किया जाए।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्र छात्राओं के लिए एग्जाम लेने के इस तानाशाही फैसले को प्रदेश सरकार बापिस ले और प्रदेश भर में छात्र छात्राओं की मांगों को माने।पठानिया ने कहा कि अभी तक युवा छात्र छात्राओं को बेक्सिन ही पूरी ही नही लग पाई है।
सरकार इस फैसले को छात्र छात्राओं पर जबदस्ती थोपना चाहती है।सरकार से अपील की कि इस फैसले पर पूर्ण विचार करके छात्र छात्राओं के हितों कोध्यान मे रख कर फैसला ले और इनकी मांगो को पूरा करे।
इस भूखहड़ताल में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव जतिंदर धीमान,सुरजीत भरमौरी युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव,अमित पठानिया युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार,सोनू भारद्वाज, NSUI जिला अध्यक्ष पुनीत धीमान,अखिल केम्पस अध्यक्ष आधी अन्य NSUI सगठन के छात्र मौजूद थे।