केवल सिंह पठानियां ने सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी और मौजूदा विधायका द्वारा वीडीसी सदस्यों को डराने-धमकाने का लगाया आरोप।

--Advertisement--

रैत, नितिश पठानियां 

प्रदेश कांग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया ने रैत्त कांग्रेस कार्यलय में प्रेस वार्ता के दौरान देश की भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी का लगाया आरोप। दूसरी तरफ विधानसभा शाहपुर में नवनियुक्त वी०डी०सी सदस्यों को लेकर मौजूदा विधायिका एव मंत्री पर धनबल ओर डराने दबाने का लगाया आरोप।

पठानिया ने कहा कि मोदी सरकार क्यों इतनी अड़ गयी है जो किसानों की बात सुनने को तैयार नही है।अगर किसान कृषि बिल को लेकर आंदोलन कर रहे है और देश के किसान कृषि बिल को नही चाहते है तो मोदी सरकार की कौन सी मजबूरी है जो किसानों की बात को अनसुना करके कृषि बिल को किसानों पर थोपने पर अड़ गयी है।केंद्र सरकार ने अगर किसानों के लिए बिल पास किया है तो किसानों के कहने से इस बिल को क्यों नहीं बापिस लिया जा रहा है।

इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार किसी के इशारे पर मजबूरी से कृषि बिल को लेकर झुकना नही चाहती है।पठानिया ने कहा कि किसानों के साथ काँग्रेस पार्टी कंधे से कंधे मिला कर खड़ी है।और किसानों के समर्थन में हर कदम पर साथ हैं।आने बाले समय मे जो देश के  किसान अगर जो भी कदम उठायेगा शाहपुर ब्लॉक् काँग्रेस उसका स्वागत करेगा और साथ खड़ा मिलेगा।

पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की 26 वी०डी०सी० सदस्यों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावों को देर से करवाने के लिए प्रशासन और सरकार की मिलीभगत का करार दिया है।कर्मचारी संबिधान को आगे रख कर काम करे न कि भाजपा के कार्यकर्ता बन कर।पठानिया ने कहा कि  पहले कोरम में कांग्रेस समर्थित वी०डी०सी० 14 सदस्यों के साथ चुनाव प्रक्रिया में गए थे।

लेकिन चुनाव करवाने बाले कर्मचारियो ने बाकी के सदस्यों को बुलाने की हिमत नही की।अगर पहली बार ही काँग्रेस समर्थित 14 वीडीसी सदस्य खण्ड विकास  ब्लॉक् रैत्त के हाल में पहुच गए तो इससे साफ जाहिर होता है कि काँग्रेस  समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पास बहुमत पूरा था।

लेकिन चुनावो को आगे ले जाने से साफ जाहिर हुआ कि भाजपा नवनियुक्त वी ०डी०सी० सदस्यों पर दबाब डाल कर ओर धनबल का प्रयोग करके अपना बहुमत साबित करने में लगी है।पठानिया ने कहा कि फिर भी शाहपुर के अंदर  काँग्रेस समर्थित नवनियुक्त वी०डी०सी ०अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेंगे ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...

भीषण अग्रिकांड, 18 कमरे राख, खुले आसमान तले आए 5 परिवार

शिमला - नितिश पठानियां उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना...

शिमला जा रही लग्जरी बस का शमलेच में खुला टायर, टला बड़ा हादसा

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश के सोलन के शमलेच में...