केवल सिंह पठानियां ने आगामी मॉनसून सीज़न की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां 

आगामी मॉनसून सीज़न को लेकर आज शाहपुर उपमंडल के एसडीएम कार्यालय सभागार में आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गईए जिसकी अध्यक्षता उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने की।

बैठक में पठानियां ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए कि वे मॉनसून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें तथा संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर समय रहते उचित कदम उठाएं ताकि जान.माल के नुकसान से बचाव किया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि त्वरित प्रतिक्रिया दल आवश्यक उपकरणों सहित पूरी तरह से तैयार रहें तथा विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर किसी भी आपदा की स्थिति से तत्काल निपटने की योजना बनाएं।

उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जलशक्ति विभाग आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ले तथा पेयजल टैंकोंए कूहलों और स्कूलों के टैंकों की सफाई एवं क्लोरीनेशन भी समय पर करवाना सुनिश्चित करे।

लोक निर्माणए नगर पंचायतए खंड विकास व अन्य विभाग अपने.अपने क्षेत्रों की नालियों व नालों की समय पर सफाई करें। सूखे व कमजोर पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाया जाए ताकि हादसों से बचा जा सके। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग दुर्गम क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और भंडारण सुनिश्चित करे।

पठानियां ने डैम प्रबंधन अधिकारियों से भी बैठक कर कहा कि डैम सुरक्षा अधिनियम 2021 के तहत पूर्व चेतावनी प्रणाली अनिवार्य है। डैम से पानी छोड़े जाने से पहले सायरन द्वारा चेतावनी दी जाए और जन प्रतिनिधियों को सूचित किया जाए।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नदी.नालों के पास न जाएं और आपात स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें।

बैठक में बताया गया कि शाहपुर उपमंडल में 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष पहले से ही स्थापित है। आपदा की स्थिति में 01892.237007 या 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये रहे उपस्थित 

बैठक में एसडीएम करतार चंद, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग अमित डोगरा, तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर, बीडीओ कमल जीत सिंह, एसएचओ करतार सिंह, एसडीओ जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, पार्षद राजीव पटियाल, सचिव प्रदीप दीक्षित सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गैस लीक होने से भड़की आग, दो महीने के मासूम सहित 5 लोग झुलसे

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में बरसात की आपदा के बीच...

नई फसल के आगमन का प्रतीक है सैर पर्व, पेठू पूजन से लेकर अखरोट खेलने की रही है परंपरा

मंडी - अजय सूर्या प्राचीन मंदिरों की नगरी मंडी, जिसे...

इनर अखाड़ा बाजार में जीवन, आजीविका और सुरक्षा लगी दांव पर

निवासियों की अपील आगे की त्रासदी को रोकने के...

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...