केन्द्रीय विद्यालय ने छेड़ा “हमारी धरती हमारा स्वास्थ्य” जागरूकता अभियान

--Advertisement--

केन्द्रीय विद्यालय ने छेड़ा “हमारी धरती हमारा स्वास्थ्य” जागरूकता अभियान

हमीरपुर हिमखबर डेस्क

आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में इको क्लब के अंतर्गत विश्व पृथ्वी दिवस के तहत हमारी धरती हमारा स्वास्थ्य विषय को लेकर के एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की इको क्लब की प्रभारी रोमा टेग्टा ने विद्यार्थियों को विश्व पृथ्वी दिवस को मनाये जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें विश्व पृथ्वी दिवस के महत्त्व, स्वच्छता, शारीरिक व्यायाम और अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन विषय से संबंधित जानकारी दी और साथ में बताया कि किस प्रकार आधुनिकता के नाम पर विज्ञान और तरक्की की आपस में कशमकश चल रही है।

जिस कारण हमारा ग्रह -पृथ्वी प्रभावित हो रही है। जिसके परिणाम स्वरूप हमें कई प्रकार की आपदाओं और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने आसपास के वातावरण को और खुद को स्वस्छ रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पौष्टिक आहार ग्रहण करने और अपशिष्ट भोजन से दूर रहने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने ग्रीन ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मनित किया गया।

सम्मानित विद्यार्थियों की सूची:

कक्षा 12वीं– शानुल, निमिषा, अक्षिता, अक्षरा, अनामिका, एंजेल, अनिका, आर्यन, आयुष, कार्तिक, नव्या, ओजस्विनी, साहिल, स्माइल, तन्वी, स्वस्तिका, भूमिका, शगुन, मीनल और दिव्या ज्योति

कक्षा दसवीं– मन्नत, कामाक्षी, समीक्षा, अनामिका, सेजल और मिशेल

कक्षा नवमी– अनाया, सादिका, सागर, मयूरा,शान्वी,यशवर्धन, कीर्ति लखनपाल, अरिंदम, अन्नया, पावनी और साक्षी

कक्षा आठवीं– गुंजन, करण, अंशिका, सौरभ, कृतिका राणा, आरव रांगडा, हर्षित ठाकुर, दिव्यांश मोदगिल, कशिश, अंशिका, आफिया, अनिकेत सोहल, आकर्ष, सोनम सिंह, शिवांश, निखिल, आराध्य, हर्षिता, वंशिका, कनिका, हर्षित ठाकुर, सचिन, समर और अनुज

कक्षा सातवीं–युविन, अक्षित राठौर, कार्तिकेय कटोच और त्र्यक्ष

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...