नई दिल्ली- नवीन चौहान
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पंजाब में भगवंत मान पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया है।
केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग में इसका फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 21 लाख लोगों ने इस संदर्भ में मतदान किया था और भगवंत मान के पक्ष में 93 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं। केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान मेरा छोटा भाई है।
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मुझे भी सीएम पद का उम्मीदवार बनने को कहा था, लेकिन मैने पहले ही कह दिया थी कि पंजाब में मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं बनूंगा। बहरहाल, भगवंत मान को सीए कैंडिडेट बनाकर सियासत को गरमा दिया है। अब देखना यह होगा कि अरविंद केजरीवाल का यह फैसला कितना सही साबित होता है।