देहरा, मनू
केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा कैंपस में जो प्रदर्शन किया गया फिर उस प्रदर्शन को अशांति का नाम देकर विश्वविद्यालय को बंद किया गया. उस प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद की मांगे निम्नलिखित थी :
1. विश्वविद्यालय के स्थाई कैंपस का निर्माण कार्य किया जाए.
2. लाइब्रेरी में सभी छात्रों को बैठने की व्यवस्था की जाए. दुर्भाग्य है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के किसी भी कैंपस में 20 से ज्यादा छात्रों को लाइब्रेरी में बैठने की सुविधा नहीं है.
3. विश्वविद्यालय के सभी कैंपसों में कैंटीन की व्यवस्था की जाए.
4. पीने के पानी के लिए वॉटर प्यूरीफायर और एक्वा गार्ड की व्यवस्था की जाए.
5. B. Voc के छात्रों और शोधार्थियों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था की जाए. विश्वविद्यालय 11 सालों में छात्रों के लिए एक भी कंप्यूटर नहीं खरीद पाया है.
6. शाहपुर कैंपस में एनवायरनमेंट साइंस ऑफ फिजिक्स को छोड़कर किसी भी विभाग में अपनी लैब नहीं है.
7. विश्वविद्यालय में 3 साल का MCA का कोर्स चला हुआ है विडंबना है कि इन छात्रों के पास भी कोई भी कंप्यूटर नहीं है.
7. विश्वविद्यालय में Journalism बिना आधुनिक यंत्रों के चल रहा है साथ ही डिपार्टमेंट में लैब की व्यवस्था की जाए.
8. विश्वविद्यालय के तीनों कैंपस में फोटोस्टेट मशीन की व्यवस्था की जाए.
9. छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन और सेनेटरी डिस्पोजल मशीन की व्यवस्था की जाए.
10. देहरा और शाहपुर कैंपस में हॉस्टल की व्यवस्था की जाए.
11. बैठने की व्यवस्था और पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाए.
12. सभी कैंपसों में मेडिकल फैसिलिटी प्रदान की जाए.
13. विश्वविद्यालय में आउट सोर्स नियुक्तियां बंद कर स्थाई नियुक्तियां की जाएं.
14. अध्यापक और शोधार्थियों के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर की व्यवस्था की जाए.
* अभी जो नई नियुक्तियां विश्वविद्यालय में हुई उसमें से 10 शिक्षक विश्वविद्यालय छोड़ कर जा चुके हैं.
अधिकारियों के इस सुस्त और नालायक रवैया से आने वाले समय में विश्वविद्यालय ही बंद हो जाएगा.
# केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को बर्खास्त करो
# DSW इस्तीफा दे