धर्मशाला, राजीव जसबाल 23 फरवरी।
केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा तथा धर्मशाला में स्थायी कैंपस निर्मित करने के सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं इस बाबत केंद्रीय विवि प्रशासन, वन विभाग तथा जिला प्रशासन की एक आवश्यक बैठक आयोजित करने के दिशा निर्देश भी दिए हैं।
इस बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन से भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूमि अधिग्रहण, कैंपस निर्माण की डीपीआर इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई तथा सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गया है ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े।