शाहपुर- नितिश पठानियां
केंद्रीय विद्यालय भनाला में राष्ट्रीय खेलकूद दिवस का आयोजन एवं हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ ऑनलाइन माध्यम से किया गया। राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के तहत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल जरियाल, विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी एवं खो-खो खिलाडी आशीष, विद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों अक्षय कक्षा 11वीं व चारू गोयल कक्षा दसवीं, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुभाष व विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक राजेश कुमार डोगरा ने विचार प्रस्तुत किए तथा खिलाडियों के खेलकूद के प्रति प्रेरित किया।
हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल के साथ हुआ। केंद्रीय विद्यालय भनाला में 15 सितंबर हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाएगा।