सिटी रिपोर्टर – सोलन
जिला सोलन के धर्मपुर में मतगणना केंद्र के समीप कूड़े के ढेर में मिले बेलेट पेपर मामले को लेकर कांग्रेस उग्र होकर सड़कों पर उतर गई है। यही नहीं, कांग्रेस ने इस मामले में दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने के लिए कहा है और जिला परिषद वार्ड 10 दाड़वा की चुनावी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग भी है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने सोलन की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान उन्होंने उपायुक्त सोलन को ज्ञापन भी सौंपा है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार और यूपी में बैलेट पेपर के मामले आते थे, लेकिन इस प्रकार के मामले हिमाचल प्रदेश में ऐसा वाकया सामने आना एक शर्मनाक बात है। उपायुक्त सोलन को सौंपे गए ज्ञापन में जिला परिषद दाड़वा वार्ड 10 से प्रत्याशी रहे राज कुमार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मतगणना के दौरान बहुत सी गलतियां जानबूझ कर की गई हैं। उन्होंने कहा है कि कचरे के ढेर में मिले बैलेट पेपर में न तो पंचायत का नाम है और न ही वार्ड का नाम है। उन्होंने कहा कि बीडीसी व जिला परिषद के मत पत्रों को एक ही पेटी में डालना बड़ी धांधली की ओर इशारा करता है।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ने शुरू की पड़ताल
जिला सोलन में धर्मपुर स्कूल के समीप बीते शनिवार को कचरे के ढेर में मिले बैलेट पेपर व सीलबंद लिफाफों के मामले की जांच अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चंद्र शर्मा ने मौके पर जाकर पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति से सारे मामले की जानकारी हासिल की है। एक ओर जहां अतिरिक्त उपायुक्त मामले की छानबीन कर रहे हैं, वहीं पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।