मंडी, नरेश कुमार
पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि 23 जून को पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी का जन्मदिन है और जैसा आप सभी जानते हैं कि इस समय वो IGMC मैं उपचाराधीन है और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं,जहाँ से स्वस्थ होकर वो शीघ्र घर लौटेंगे,इस परिस्थिति में और साथ ही COVID प्रोटोकोल का ध्यान रखते हुए इस वर्ष भी उन्हें शुभकामनाएं और ईश्वर से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में ज़रूरतमंद की सहायता करेंगे उन्हें कुछ खाने वह इस महामारी से लड़ने की सामग्री अपने साधन अनुसार प्रदान करेंगे जिससे सही रूप में राजा साहब को ख़ुशी हो ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माण से लेकर आज तक पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी हिमाचल प्रदेश में जनाधार और सर्वमान्य नेता हैं जिस कारण छ: बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और सभी वर्गों, जाती, धर्मों, छात्रों, नोजवानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों, व्यावसायियों के लिए बराबर अवसर प्रदान कर प्रदेश में तरक्की की है।