कुनिहार में व्यापारियों ने वितरित किया 111 किलो दलिए का प्रसाद

--Advertisement--

बद्दी – रजनीश ठाकुर                                                        

कुनिहार के पुराना बस अड्डे पर वीरवार को कुनिहार के व्यापारियों ने सावन मास के उपलक्ष पर व इंद्रदेव को खुश करने तथा क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए 111 किलो दलिए का प्रसाद वितरित किया। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बारिश न होने के कारण अत्यधिक गर्मी पड़ रही है।

व्यापारियों ने इंद्रदेव को खुश करने तथा सावन मास के उपलक्ष पर दलिए का प्रसाद बनाकर वितरित करने का निर्णय लिया। आज व्यापारियों ने हनुमान मंदिर खट नाली में हनुमान मंदिर व ख्वाजा पूजन के उपरांत कंजका पूजन करने के साथ हर आने जाने वालों व वाहनों को रोककर सबमें प्रसाद वितरित किया। व्यापारियों ने सावन मास पर भोले नाथ से क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के साथ इंद्रदेव से बारिश करने की कामना की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान सुमित मितल, विशाल कंवर, रितु ठाकुर, महेंद्र पूरी, कर्ण, नीरज, जितेंद्र ,सोनू, विनोद, प्रदीप, अनिल, सुरेश, मोनिका, प्रेम, मेहर सिंह, मृदुल आदि मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related