कुण्डलू की जनता की खत्म होगी पेय जल की समस्या।

--Advertisement--

नालागढ़, सुभाष चंदेल

नालागढ़ उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत कुंडलू में आज नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने कुंडलू में जनता की समस्याओं को सुना और उनकी हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पहले भी जनता को नदी में से पानी की सप्लाई दी जाती थी जो की जिसमे गंदगी रहती थी और जनता के बार बार आग्रह करने पर वहां और टू वैल को लगाया गया और वहां से पानी उठा कर पानी को सीधा टैंक में डाल कर जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया गया और अब जनता के बार बार आग्रह करने पर जो पाइप लाईन पहले पड़ी हुई है वो बहुत पुरानी हो चुकी है और अब उन पाइपों की वजह से पानी की सप्लाई कम मात्रा में उपलब्ध होती है ।

जनता की डिमांड के अनुसार पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि जल्दी से जल्दी सभी पानी की पुरानी पाइपों को बदल दिया जाएगा और जिससे की सभी जनता को पीने की सप्लाई सही मात्रा में मिल सकेगी और जनता के अनुसार की अलग अलग डिमांडो के अनुसार जिनमे महिला मण्डल कुंडलू के भवन की रिपेयर के लिए चुरंगल में बिजली का ट्रांस फार्म लगाने के लिए डिमाड की और एससी बस्ती के पास घर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने की डिमांड की कुंडलु शमशान घाट के लिए राशि उपलब्ध करवाना और हवानी एससी बस्ती से राम नाथ के घर तक रोड के लिए राशि मेन रोड से ढला थांव गांव तक सड़क को पक्का करने का निर्माण करवाना ऊंट पुर पंप हाउस की रिपेयर करवाना

नए स्टोरेज टैंक का निर्माण करवाना, करवाने की डीमांडे रखी और ठाकुर ने बताया की इन सभी डीमांडो के लिए धन उपलब्ध करवा दिया जाएगा जिससे की जनता की समस्याएं खत्म हो सके इन समस्याओं को स्वीकार करने के लिए और पहले कुछ डीमांडों के लिए पैसा उपलब्धकरवाने के लिए जैसे शिव मंदिर के पास डगा और पुली के लिए 2 लाख रुपए और ऊंट पुर की सड़क को पक्का करवाने के कार्य को शुरू करने के लिए जनता ने के एल ठाकुर का तहे दिल से धन्यवाद किया।

इन सभी कार्य को भी जल्दी से जल्दी काम शुरू करने के का अधिकारियों को निर्देश दिए गए उन्होंने मौजूद जनता व अधिकारियों के साथ जहां पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा में बिजली की कम वोल्टेज को देखते हुए नए ट्रांसफर करवाए जा रहे हैं ।

इस मौके पर प्रधान अमरजीत कौर,उप प्रधान रोशन लाल, बीडीसी मास्टर अजमेर सिंह, श्याम लाल वार्ड पंच ब्लदेव सिंह राम प्यारा, परवीन कुमारी, प्यारा लाल, हरदयाल हरदयाल सिंह बेलीराम लक्ष्मी सिंह अमर देव राम प्यारा नंबरदार, गुरनाम सिंह, जगाराम माडू राम, विचित्र ,वीरेंद्र कुमार ,रामपाल, धर्मपाल ,प्रीतु राम, मलका देवी ,कृष्णा देवी सुरेश कुमारी , विजय कुमारी, सुनीता देवी, नीलम कुमारी व अन्य गांव वासी मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...