बग्गा/कुठेड – महिंदर सिंह
उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत कुठेड में पेट्रोल पंप के समीप बीती रात एक गोशाला में अचानक लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 8 बजे आग लगी थी।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उस गोशाला के पास एक कवाडी की दुकान है। जो कि बहा पर काफी समान का डेर लगा रखता है। उसे इस बारे में कई बार अवगत करवाया पर उसके कानों में जूं तक नहीं रेंगी । और जिस हादसे का डर था आज वही हुआ।
आग इतनी भयानक लग चुकी थी कि दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग जलनी से गौशाला का एक कमरा आधा जलकर राख हो गया है।
जब इस बारे में पंचायत प्रधान सुशील शर्मा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जाकर क्षति का जायजा लिया है। पटवारी से कहकर नुकसान का आंकलन करने को बोल दिया गया । पटवारी की रिपोर्ट के बाद गोशाला मालिक किशन चंद वार्ड 5 को उचित मुआवजा दिया जाएगा।