शाहपुर- नितिश पठानियां
बिधानसभा क्षेत्र शाहपुर के 45 मील के सिद्धबाबा क्लब ने 45 मील के मैदान में देश राज मेमोरियल टूर्नामेंट आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।45 मील पहुँचने पर सिद्धबाबा क्लब के सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि पठानिया के पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया।
इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच में कुठमां ओर 45 मील के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।इस कड़े मुकाबले में कुठमां की टीम ने 45 मील को हरा कर देश राज मेमोरियल टूर्नामेंट की ट्राफी अपने नाम की। मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने बिजेता टीम कुठमां ओर उप बिजेता 45 मील की टीम को ट्राफी दे कर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि पठानिया ने इस प्रतियोगिता में बिजेता टीम कुुठमां के खिलाड़ियो ओर उप बिजेता 45 मील की टीम के खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी।ओर कहा कि युवाओं को खेल के प्रति लग्न वा मेहनत के साथ-2 इमानदारी की भावना को जिन्दा राखने का आहवान किया।
पठानिया ने स्थानीय जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बिधााानस क्षेत्र शाहपुर के सभी पंचायतो में युवाओं को खेल के मैदानों का बिस्तारी करन किया जाएगा जिससे युवा साथी खेलों में अपना नाम कमा सके।
इस अबसर पर मूंदला पंचायत प्रधान राकेश कुमार सिद्ध बाबा क्लब प्रधान प्रिंस,उप प्रधान विश्व ,पकज कुमार, विकास, टिक रिशू मनू मोहित विरु आनल, मुनाश पंकज, नितिन रजत
अक्षु आदि अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।