नूरपुर- देवांश राजपूत
किसानो ने कांग्रेस के झंडे तले नूरपुर के कस्वा जसूर में विजय जलूस निकाला।किसानों ने ढोल बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
किसान बिल वापिस लिए जाने पर किसान नेता सुरेश पठानिया ने कहा कि यह उन सभी किसानों की जीत है जो लगातार इन काले कानूनों का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र के नेता बड़े दिनों से यह कह रहे थे कि यह बिल किसान हितैषी है लेकिन अब उन्हें भी एहसास हुआ कि यह बिल किसान विरोधी है।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार एमएसपी लागू करने की गारंटी नही देती और जब तक शहीद किसानों को मुआवजा नही दिया जाता यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा।
इस दौरान किसानो ने कांग्रेस के झंडे तले विजय जलूस निकाला और ढोल बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।