ककीरा/चम्बा,भूषण गुरुंग
आज जब किरपो राम ,कीमत राम,और उनके छोटे भाई लाड़ राम जो कि अपने भेड़ बकरियों को लेकर ककीरा बाजार से होते हुये जब जा रहे थे । कीमत राम के बड़े भाई किरपो राम ने बताया कि वो अपने पशु धनो के लेकर 6 माह सर्दियों में पंजाब के चक्की के आसपास के जगलो में रहते है।
और 6 माह अपने घर भरमौर के पहाड़ी इलाको मे अपने भेड़ बकरियो के साथ रहते है। लाड़ राम ने बताया कि जैसे ही ऊपरी इलाको मे सर्दी शरू होने लगता है। नवंबर माह में अपनेअपने भेड़ बकरियो को लेकर पंजाब की और कूच कर जाते है।और जैसे जो पंजाब में गर्मिया पड़ने लगती है ।तो मार्च या अप्रैल को अपने घरो में लौट जाते है।
किरपो राम ने बताया कि आने जाने मे ही रास्तो मे एक से दो माह का समय लग जाता है आज ककीरा पहुचने पर किरपो राम ने बताया कि वो अपने भेड़ बकरियो को लेकर बाया डेनकुड़ से चम्बा से लील से भरमौर होते हुये अपने घर तक पहुच जायगे।