धर्मशाला, राजीव जस्वाल
सिद्धबाड़ी में सड़क हादसे में हुई लड़की की मौत के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को 23 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र सुखराम निवासी गांव व डाकघर गढ़ सुक्कड़ तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा ने बयान किया कि वह क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की एंबुलेंस के साथ हेल्पर का काम करता है और शाम को यह अपने भाई की मोटरसाइकिल नंबर एचपी 39ई 4218 को लेकर अपने घर से पीएनबी योल गया था। वापस आती बार उसे इसकी दोस्त लक्ष्मी मिली, जिसने इसे फतेहपुर तक छोड़ने को कहा।
वापस आती बार जब वह घंटाघर चौक तपोवन सिद्धबाड़ी में पहुंचे तो धर्मशाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार नंबर एचपी 54 8899 ने इसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह और उसकी दोस्त लक्ष्मी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को घायल हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपरोक्त लड़की लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार सूरज कुमार को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार जारी है। युवक की शिकायत के बाद थाना धर्मशाला में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। युवक के शव का आज पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिवार के हवाले किया जाएगा।